लखनऊ के ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही थी लड़की, दरवाजे के गैप से झांकने लगा मैनेजर फिर ये हुआ
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के पत्रकारपुरम में स्थित एक ब्रांडेड कंपनी के शोरुम में काम कर रहे स्टोर मैनेजर पर महिला ने अश्लीलता का आरोप लगाया है
ADVERTISEMENT
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के पत्रकारपुरम में स्थित एक ब्रांडेड कंपनी के शोरुम में काम कर रहे स्टोर मैनेजर पर महिला ने अश्लीलता का आरोप लगाया है. शोरूम में खरीदारी करने गई महिला का आरोप है कि ट्रायल रूम में कपड़े बदलते वक्त मैनेजर नीचे से झांक रहा था. मैनेजर की इस हरकत पर महिला ग्राहक ने गोमती नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊ में आया हैरान कर देने वाला मामला
बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली एक युवती अपने बहन के साथ शॉपिंग करने के लिए एक ब्रांडेड कंपनी के शोरुम में जाती है. शॉपिंग के दौरान युवती को कुछ कपड़े पसंद आते हैं,जिन्हें वो ट्रायल करने के लिए ट्रायल रूम में जाती है. सारे ट्रायल रूम बीजी होने के कारण युवती ने स्टोर मैनेजर से अन्य ट्रायल रूम के बारे में जानकारी के लिए पूछा तो स्टोर मैनेजर ने बताया कि,फर्स्ट फ्लोर पर ट्राई रूम खाली है. वहां पर जाकर कपड़े बदले जा सकते हैं.
ट्रॉयल रूम में थी लड़की, तभी मैनेजर करने लगा ऐसी हरकत
जानकारी के मुताबिक युवती कपड़े बदलने के लिए फर्स्ट फ्लोर के ट्रायल रूम में गई और वहां कपड़े बदलने लगी. वहीं कपड़े बदलने के दौरान युवती को लगा कि ट्रायल रूम में कोई झांक रहा है. पहले तो उसने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन फर्श पर एक परछाई जैसा दिखाई देने के बाद उसका शक और गहरा गया. युवती ने ट्रायल रूम के दरवाजे के नीचे मौजूद गैप से देखा तो कोई वहां से रूम में झांकने का प्रसाय कर रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी से खुला राज
वहीं युवती कपड़े बदलने के बाद बाहर आई और स्टोर मैनेजर से वहां किसी के मौजूद होने की शिकायत की. युवती के शिकायत पर स्टोर मैनेजर ने ध्यान नहीं दिया और वहां किसी के होने के बात को नकारने लगा. युवती ने जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उसपर भी मैनेजर ने आनाकानी करने लगा और वीडियो दिखाने से मना कर दिया. इतना सब होने के बाद युवती ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में स्टोर मैनेजर की करतूत सामने आई. स्टोर का मैनेजर खुद ट्रायल रूम में ताकझांक करता दिखा. मामले में गोमती नगर पुलिस स्टेशन ने आरोपी मैनेजर केशव को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधि कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT