Lucknow Water logging: लखनऊ विधानसभा में घुस गया बारिश का पानी, CM योगी को दूसरे गेट से निकाला, हैरान करने वाला सीन

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow
social share
google news

UP News: बारिश ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम की कुव्यवस्था को पूरी तरह से उजागर कर दिया है. पहली भारी बारिश में ही राजधानी लखनऊ में जलभराव का भारी संकट सामने आ खड़ा हुआ है. हैरानी की बात तो ये है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया है. सिर्फ विधानसभा परिसर में ही नहीं बल्कि लखनऊ मेयर और लखनऊ नगर निगम के दफ्तर तक में पानी घुस आया है. विधानसभा परिसर में पानी आने के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज गेट नंबर-8 की बजाए विधानसभा के गेट नंबर-1 से बाहर निकाला गया है. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में बारिश का पानी उस समय घुसा है, जब मॉनसून सत्र चल रहा है और सरकार और विपक्ष के नेता विधानसभा में मौजूद हैं. पहली बारिश ने ही लखनऊ नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है. सड़कों पर जलभराव से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. जलभराव से गाड़ियां तक रास्ते में बंद हो रही हैं. ऐसे में लोग पानी में ही अपनी गाड़ी को घसीट रहे हैं. इसी बीच विधानसभा परिसर में घुसे पानी की वजह से सीएम योगी को गेट नंबर-1 से विधानसभा से बाहर निकाला गया है., जिसकी तस्वीर इस समय खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. 

नगर निगम और विधानसभा परिसर तक में घुसा पानी

जिस नगर निगम के ऊपर जलभराव नहीं होने देने का जिम्मा है, उसी लखनऊ नगर निगम के दफ्तर में पानी घुस आया है. ऐसे में नगर निगम के कर्मचारी दफ्तर से बाहर आ गए हैं और अपनी आंखों से नगर निगम के दावों की पोल खुलते हुए देख रहे हैं. बारिश के पानी ने विधानसभा तक को नहीं छोड़ा है. विधानसभा के बाहर तो जलभराव हो ही गया है तो वहीं बारिश का पानी विधानसभा के अंदर तक आ गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी तंज कसा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या बोले शिवपाल सिंह यादव?

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में पानी घुसने को लेकर कहा, बजट की सबसे अधिक आवश्यकता तो उत्तर प्रदेश विधानसभा को है. एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.

आपको ये भी बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के कुछ ही कदमों पर स्थित पार्क रोड पर भी जबरदस्त पानी भर गया है. फिलहाल लखनऊ का शायद ही कोई क्षेत्र हो, जो जलभराव से बचा हुआ हो.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT