लखनऊ: ‘पुलिसकर्मी की बेटी को शोहदे ने किया तंग, उसने किया स्कूल जाना बंद’, FIR दर्ज
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शोहदे से तंग आकर एक पुलिसकर्मी की नाबालिग बेटी ने स्कूल और ट्यूशन जाना बंद कर दिया है. आरोप है…
ADVERTISEMENT

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शोहदे से तंग आकर एक पुलिसकर्मी की नाबालिग बेटी ने स्कूल और ट्यूशन जाना बंद कर दिया है. आरोप है कि बीते 1 साल से शोहदा छात्रा को परेशान कर रहा था. छात्रा को कथित तौर पर जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दे रहा था. अब छात्रा की मां की तरफ से गोमतीनगर विस्तार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.









