लखनऊ: दिव्यांग T-20 टूर्नामेंट में पहुंचे CM योगी, अष्टावक्र का नाम लेकर कही ये बात
लखनऊ (Lucknow News) के इकाना स्टेडियम में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम योगी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर क्रीज…
ADVERTISEMENT
लखनऊ (Lucknow News) के इकाना स्टेडियम में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम योगी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर क्रीज पर खड़े होकर सीएम योगी ने एक बॉल भी खेला. पहली बॉल पर मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा- हमको ये ध्यान देना होगा कि दिव्यांगजन सारी कठिनाई से लड़कर यहां पहुंचे हैं.
सीएम योगी ने सोमवार को सुबह 8:30 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. फिर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिव्यांगों की T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 टूर्नामेंट कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. भारत के इतिहास में ऋषि अष्टावक्र और भक्ति काल के सूरदास जी उदाहरण हैं, जिन्होंने उपनिषद, ज्ञान और भक्ति का मार्ग दिखाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दुनिया मे जब भौतिक विज्ञान की बात होती है स्टीफन हॉकिन्स का नाम आता है, जब उनका लोहा माना गया. उत्तरप्रदेश में वर्तमान में 10 लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन हम दे रहे हैं. उनके लिए कृत्रिम अंग भी दिया जाता है. सरदार पटेल का सपना साकार होता है, जब हमारे दिव्यांगजन देश के लिए मेडल जीतते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जब थामा बल्ला, स्ट्रेट ड्राइव लगाई तो लोगों ने बताई ताली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT