इजरायल के खिलाफ लखनऊ में उठी आवाज, शिया धर्म गुरु ने भगत सिंह से कर दी हमास की तुलना

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News : इजरायल और हमास जंग (Israel Hamas War) को लेकर पूरी दुनिया दो खेमों में बंट गई है. इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किए गए. युद्ध में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए लखनऊ के आसिफी मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद दुआ पढ़ी गई लोगों ने नारेबाजी की और इजरायल को जुल्मी देश बताया.

हमास की भगत सिंह से तुलना

जुमे की नमाज के दौरान शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने फिलिस्तीन के समर्थन में दुआ पढ़ी. लाना कल्बे जवाद ने यूपी तक से बात करते हुए हमास की तुलना भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान जैसे देशभक्तों से कर दी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजो के लिए यह आतंकी थे उसी तरह से हमास को आतंकी बताया जा रहा है वह असल में देशभक्त हैं.

फिलिस्तीन के समर्थन में पढ़ी गई दुआ

मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि, ‘इसराइल पूरा एक मुल्क है, जिसके पास लाखों की फौज है. हजारों टैंक हैं. उनके पास बम है और फिलिस्तीन में चंद पब्लिक के लोग हैं. इनका यहां मुकाबला कहां हो रहा है. फिलिस्तीन के लोग जान दे रहे हैं. बमबारी चाहे इधर से हो या उधर से हो रही हो उसको बंद होना चाहिए. बेगुनाह लोगों की जाने जा रही है. गाजा पट्टी वालों का पानी बंद कर दिया गया है. बिजली बंद कर दी गई है. इजरायल ने 30 साल तक पानी और दवा बंद रखा था तो क्या वह पीछे हट गए थे. वह फिर खड़े हो गए. आज उनको मार देंगे कल वह फिर खड़े हो जाएंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

शिया धर्म गुरु ने आगे कहा कि, ‘इजरायल को अगर अमन चैन से रहना है तो उन्हें फिलिस्तीनियों के अधिकार देने होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी इसराइल को आक्रमणकारी देश कहा था.’ उन्होंने कहा कि, ‘सबसे पहले हमारे पीएम मोदी जंग बंदी करवाए, उसके बाद टेबल टॉक के जरिए बात करें. जो हक है अधिकार है, वह फिलिस्तीनियों को मिलना चाहिए. इस युद्ध में हमास के लोग कहां मारे गए हैं. क्या 2 साल के बच्चे हमास के मेंबर थे? एक भी हमास वाला नहीं मारा है सब पब्लिक मरी है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT