लखनऊ: रेलयात्रियों के सेफ जर्नी की पहरेदार, देश की पहली ‘गेटवुमन’ सलमा की ऐसी है कहानी
Lucknow News: ज़िंदगी में अक्सर चुनौतियां सामने आती हैं. कुछ लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं तो कुछ अपने हौंसले से चुनौतियों की दीवार…
ADVERTISEMENT

Lucknow News: ज़िंदगी में अक्सर चुनौतियां सामने आती हैं. कुछ लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं तो कुछ अपने हौंसले से चुनौतियों की दीवार को गिरा देते हैं. 29 साल की मिर्ज़ा सलमा बेग ने भी ऐसा ही किया. अपने हौंसले से सलमा पुरुषों के वर्चस्व के क्षेत्र में पिछले 10 साल से नौकरी कर रही हैं. अपने हौंसले और लगन से उन्होंने रिश्तेदारों से लेकर पड़ोसियों तक की सोच को ग़लत साबित किया है. सलमा के पिता गेटमैन की नौकरी करते थे, लेकिन फिटनेस कम होने और कुछ बीमारियों की वजह से उनको नौकरी से हटना पड़ा. सलमा उस वक्त महज़ 19 साल की थीं. सलमा ने पिता से कहा कि वो इस काम के लिए परीक्षा दूंगी और नौकरी करूंगी.









