युवती ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया दुष्कर्म और अबॉर्शन कराने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि वह महिला मित्र के साथ…
ADVERTISEMENT
लखनऊ में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि वह महिला मित्र के साथ शादी के बहाने लिव-इन रिलेशनशिप में रहा और 2 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका अबॉर्शन भी करा दिया.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र में रहने वाला आरोपी राहुल मिश्रा पीड़िता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में 2 साल से किराए के मकान में रह रहा था. इस दौरान शादी का झांसा देकर 2 साल तक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया और युवती के गर्भवती होने पर मारपीट कर अबॉर्शन करवा दिया. शादी का दबाव बनाने पर धमकी दी और घर से भगा दिया.
पीड़िता ने नजदीकी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीसीपी नॉर्थ जोन डॉक्टर एस चिनप्पा के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने कंप्लेंट दर्ज कराई थी. उसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बलिया: चाची ने जेठ के लड़के पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
ADVERTISEMENT