लखनऊ के अपार्टमेंट में ये कैसे घुस आई गोह? लोगों में दहशत, वीडियो वायरल
लखनऊ के विभतिखंड के एक अपार्टमेंट में अचानक गोह के दिखाई देने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि ये गोह मल्हौर पुलिस चौकी के पास बने यश हाइट्स टावर के सेकंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर पर पंहुच गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आए है. यहां एक अपार्टमेंट के पास अचानक मगरमच्छ सा दिखने वाला जानवर दिखाई दिया. इससे यहां रहने वाले लोगो में हड़कम मंच गया. किसी को समझ नही आया की आखिर ये जानवर क्या है और यहां कैसा आ गया.









