लखनऊ के आलीशान फ्लैट में आपत्तिजनक हाल में मिलीं विदेशी महिलाएं, कपड़ा देख शर्मा गए लोग

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में विदेशी महिलाओं के साथ दो पुरुष संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी विदेशी महिलाएं सेक्स स्कैंडल में लिप्त हैं और अलकनंदा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में देह व्यापार के लिए आई थीं.

बता दें कि अलकनंदा अपार्टमेंट सोसायटी के अध्यक्ष की तरफ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. अध्यक्ष ने सूचना दी थी कि अपार्टमेंट के फ्लैट में कुछ पुरुष और महिलाएं संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन विदेशी महिला समेत दो भारतीय पुरुष को ही कमरे में पाया. हालांकि इन सभी को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने कस्टडी में ले लिया है.

‘हम लोग देखकर शर्मा गए…’

वहीं, पुलिस की तरफ से अलकनंदा अपार्टमेंट सोसायटी के सचिव का बयान भी लिया गया. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रिटायर्ड टीचर राम प्रताप सिंह ने बताया कि ‘अपार्टमेंट के अंदर विदेशी महिलाएं आई हुई थी और ये ना ही यहां पर किराएदार हैं ना ही किसी फ्लैट की मालिक हैं और न ही किसी की गर्लफ्रेंड. तीनों महिलाएं देह व्यापार के लिए यहां आई थीं. एक महिला अभद्र रूप से बाहर निकली. महिला के तन पर जो कपड़ा था, वह भी देखने लायक नहीं था. ऐसी स्थिति में हम लोग देखकर शर्मा गए. अन्य दो लड़कियां भी अंदर थीं. यह पूरा मामला देह व्यापार का है, जिसके चलते हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर और एसएचओ को दी. इसके कारण पुलिस यहां पर आई और मामले की जांच पड़ताल की.’

पुलिस ने ये बताया

DCP (साउथ) विनीत कुमार जायसवाल के अनुसार,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“आज (19, सितंबर) थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट के आरडब्ल्यू अध्यक्ष द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यहां एक किराएदार के फ्लैट में कुछ महिला और पुरुष संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद हैं. इसके बाद स्थानीय और महिला पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो फ्लैट में किराएदार, उसका एक मित्र और तीन महिलाएं मौजूद मिलीं.”

किस देश की हैं ये विदेशी महिला?

DCP (साउथ) विनीत कुमार जायसवाल ने बताया, “जो महिलाएं फ्लैट में मिलीं, वे थाईलैंड की नागरिक हैं. पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. वहीं, महिलाओं के पास से जो पासपोर्ट और वीजा मिले हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही एलआईयू द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी प्रपत्रों की भी जांच की जा रही है. इस पूरे प्रकरण में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT