ED ने जौनपुर से सपा MP बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में करोड़ों की जमीन की जब्त, ये है मामला

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Babu Singh Kushwaha
Babu Singh Kushwaha
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. जौनपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन जब्त कर ली है. ईडी ने ये कार्रवाई राजधानी लखनऊ में की है.

बता दें कि बाबू सिंह कुशवाहा बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं. फिलहाल वह जौनपुर से सपा सांसद हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, बाबू सिंह कुशवाहा की ये जमीन लखनऊ के सरोजिनि नगर थाना क्षेत्र में स्थित है, जिसको अब ईडी ने जब्त कर लिया है. इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

एनआरएचएम घोटाले में आरोपी हैं बाबू सिंह कुशवाहा

बता दें कि मायावती सरकार में हुए एनआरएचएम घोटाले में बाबू सिंह कुशवाहा भी आरोपी हैं. इस मामले की जांच ईडी भी कर रही है. इसी को लेकर अब ईडी ने बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन जब्त करने की कार्रवाई की है. बता दें कि बाबू सिंह कुशवाहा इस मामले में जेल भी जा चुके हैं. साल 2010 में सामने आए इस घोटाले में बाबू सिंह कुशवाहा फंसे हुए हैं. अब ईडी ने लखनऊ में बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की जमीन जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि बकायदा बुलडोजर लेकर टीम जमीन पर पहुंची है और नोटिस भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT