आजम खान को सांस लेने में हुई तकलीफ, लखनऊ में मेदांता अस्पताल के ICU में हुए भर्ती

समर्थ श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि तबीयत खराब होने के चलते आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजम खान की तबीयत खराब होने की खबर जहां सियासी गलियारों में तेजी के साथ फैल रही है, तो वहीं उनके समर्थकों में भी काफी मायूसी महसूस की जा रही है.

मिली जानकार के अनुसार, आजम खान को फेफड़ों के न्यूमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. खबर है कि बुधवार देर रात में अंजाम अस्पताल में भर्ती हुए थे.

आपको बता दें कि गुरुवार को जरूरी जांचों के बाद आजम खान को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल, उनकी तबियत स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले मई महीने के आखिर में आजम खान को सीने में दर्द और सांस लेने की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आजम खान के लिए राहत वाली खबर, जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवनों पर लगी सील को प्रशासन ने हटाया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT