लेटेस्ट न्यूज़

सिजेरियन डिलीवरी के समय डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय में छोड़ा गौज पेड, डेढ़ महीने बाद पेशाब करते वक्त निकला

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ में डॉक्टरों से बड़ी लापरवाही हुई है. आरोप है कि डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलेवरी के समय महिला के गर्भाशय गौज पेड छोड़ दिया, जो डेढ़ महीने बाद पेशाब करते समय बाहर आया.

ADVERTISEMENT

लखनऊ में डॉक्टरों से हुई बड़ी लापरवाही
लखनऊ में डॉक्टरों से हुई बड़ी लापरवाही (Representative Image))
social share
google news

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बड़ी लापरवाही हुई है. इस लापरवाही के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान महिला के गर्भाशय में गॉज पैड छोड़ दिया गया. यह गॉज पैड करीब डेढ़ महीने बाद पेशाब के दौरान बाहर आ गया. पीड़िता के परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है. 

डॉक्टर ने इलाज से किया मना

बेगरियामऊ निवासी रत्नेश सिंह के मुताबिक, उनकी पत्नी सोनिया को 22 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती किया गया था. सिजेरियन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने सोनिया को लोहिया संस्थान के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वह पांच दिनों तक भर्ती रहीं. घर लौटने के कुछ दिनों बाद टांके पकने लगे. आरोप है कि जब परिजन महिला को दोबारा सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उपचार से मना कर दिया और दूसरे अस्पताल जाने की सलाह दी. 

पेशाब के दौरान निकला गॉज पैड 

इस बीच गुरुवार को अचानक महिला को तेज पेट दर्द हुआ. पेशाब के दौरान उसे कपड़े जैसा कुछ बाहर आता महसूस हुआ.  परिजनों ने उसे खींचकर निकाला तो रुमाल के आकार का गॉज पैड निकला. निजी अस्पताल में कराई गई जांच में भी पुष्टि हो गई कि यह हेमोस्टैटिक गॉज पैड ही है. परिवार का दावा है कि यह वही पैड है जो सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय में छूट गया था. 

यह भी पढ़ें...

वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्र पांडेय ने सभी आरोपों से इन्कार किया है. उनका कहना है कि पेशाब के रास्ते निकला पैड सीएचसी की महिला चिकित्सक ने नहीं डाला, क्योंकि प्रसूता लोहिया से रेफर होने के बाद निजी अस्पताल भी गई थी. उधर, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यदि लापरवाही की पुष्टि हुई तो संबंधित महिला चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कई दुकानदारों को लगाए थप्पड़, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

    follow whatsapp