लेटेस्ट न्यूज़

सिजेरियन डिलीवरी के समय डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय में छोड़ा गौज पेड, डेढ़ महीने बाद पेशाब करते वक्त निकला

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ में डॉक्टरों से बड़ी लापरवाही हुई है. आरोप है कि डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलेवरी के समय महिला के गर्भाशय गौज पेड छोड़ दिया, जो डेढ़ महीने बाद पेशाब करते समय बाहर आया.

ADVERTISEMENT

लखनऊ में डॉक्टरों से हुई बड़ी लापरवाही
लखनऊ में डॉक्टरों से हुई बड़ी लापरवाही (Representative Image))
social share

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बड़ी लापरवाही हुई है. इस लापरवाही के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान महिला के गर्भाशय में गॉज पैड छोड़ दिया गया. यह गॉज पैड करीब डेढ़ महीने बाद पेशाब के दौरान बाहर आ गया. पीड़िता के परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें...