आदर्श खंड में 334 प्लॉट, 5% एडवांसड बुकिंग रकम और लॉटरी से चयन...LDA की अनंत नगर टाउनशिप की A टू Z डिटेल
Lucknow Anant Nagar Housing Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने चैत्र नवरात्र पर अनंत नगर योजना की शुरुआत की है. सेक्टर-6 के आदर्श खंड में 334 प्लॉटों की बुकिंग 3 मई 2025 तक ऑनलाइन की जा सकती है. जानें आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क और जरूरी दस्तावेज.
ADVERTISEMENT

Lucknow Anant Nagar Housing Scheme (Representative Image)
Lucknow Anant Nagar Housing Scheme: चैत्र नवरात्र के अवसर पर लखनऊ में 'नए विकास' की शुरुआत हुई है. दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अनंत नगर आवासीय योजना शुरू की है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है. शुक्रवार को योजना का उद्घाटन सेक्टर-6, आदर्श खंड से किया गया. इस सेक्टर में नियोजित 334 भूखंडों की बुकिंग 3 मई तक ऑनलाइन की जा सकेगी. पंजीकरण शुरू होते ही हजारों लोगों ने वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर योजना में शामिल होने की इच्छा जताई है. जानकारी के अनुसार, अब तक 9601 लोगों ने योजना की वेबसाइट पर अकाउंट बनाया, जिनमें से 3095 लोगों ने 1100 रुपये देकर योजना की जानकारी पुस्तिका ली. इसके अलावा 148 लोगों ने 5% पैसे अग्रिम देकर भूखंडों के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण भी कराया है.









