लखनऊ: एक झटके में तबाह हो गई परिवार की खुशियां, बजनी थी शादी की शहनाई अब उठी जवान की अर्थी
Lucknow News: लखनऊ के रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैंप में शुक्रवार शाम सिपाही विपिन कुमार (25) की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक…
ADVERTISEMENT

Lucknow News: लखनऊ के रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैंप में शुक्रवार शाम सिपाही विपिन कुमार (25) की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक विपिन वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था. बता दें कि 20 जनवरी को सीएम आवास पर ड्यूटी देकर अपने कैंप लौटे पीएसी के सिपाही विपिन कुमार को उसी शाम छुट्टी के लिए घर जाना था. 27 जनवरी को विपिन की अपने घर अलीगढ़ में शादी थी लेकिन आज विपिन के घर में मातम पसरा है. बूढ़े मां बाप बेटे की शादी का जो सपना संजो कर बैठे थे अब उसकी यादों में बिलख रहे हैं.









