कानपुर बना Zoo! विलुप्त गिद्ध के बाद मिला सफेद उल्लू, जानिए किस प्रजाति का है ये

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur Samachar: कुछ दिन पहले कानपुर जिले के ईदगाह कब्रिस्तान में हिमालय का विलुप्त सफेद गिद्ध मिला था.

इसके बाद कानपुर के नवीन मार्केट में एक सफेद उल्लू पाया गया. ये सफेद उल्लू कहां से आया है, किसी को नहीं पता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वन विभाग के अनुसार, यह उल्लू स्ट्रिक्स निवाईजेंस प्रजाति का है. यह उल्लू हिमालय से लेकर लाओस, वियतनाम थाईलैंड में पाया जाता है.

कानपुर के चिड़ियाघर के डॉक्टरों का कहना है कि ‘उल्लू को बंद करके नहीं रखा जा सकता. अगर जरूरत पड़ेगी तो उसे चिड़ियाघर के जंगलों में छोड़ा दिया जाएगा.’

ADVERTISEMENT

बता दें कि 2 महीने पहले कानपुर के आईटी और शुगर इंस्टिट्यूट में कथित तौर पर चीता भी देखा गया था, जो वन विभाग के पकड़ में नहीं आ पाया.

ऐसे में चीता, सफेद गिद्ध और अब सफेद उल्लू कानपुर जैसे महानगर स्मार्ट सिटी में स्त्री के पशु-पक्षी का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT