Kanpur Couple Scam: रश्मि और राजीव दुबे, कहानी उस पति-पत्नी की जिन्होंने जवान होने के नुस्खे बेच कानपुर वालों को ठगा
UP News: कानपुर के राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने दावा किया कि इजराइल के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन थैरेपी निकाली है. इससे 60 से 65 साल के लोग भी 25 साल के जवान की तरह दिखने लगेंगे. इनकी बातों में कानपुर के कई लोग आ गए और अपना काफी कुछ गंवा बैठे.
ADVERTISEMENT

Kanpur
UP Kanpur Couple Scam: इजरायल की मशीन है. ये मशीन बुजुर्गों को भी जवान बना देती है…कानपुर के स्वरूप नगर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने ये दावा कर बकायदा कानपुर के साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था खोल ली. प्रचार किया गया कि उन्होंने इजरायल से एक ऐसी मशीन मंगवाई है, जो बुजुर्गों को भी जवान बनाने में मदद करती है. ये मशीन ऑक्सीजन थेरेपी करती है और बुजुर्गों को फिर से युवा बना देती है.









