कानपुर की रिचा सचान गाजियाबाद में दारोगा थीं, रात 2 बजे ड्यूटी खत्म कर बुलेट से निकलीं फिर उनके साथ दर्दनाक कांड हुआ
UP News: कानपुर की रिचा सचान गाजियाबाद में दोरागा थीं. यहां उनके साथ वो हुआ, जिससे हर कोई सकते में आ गया. महज 25 साल की उम्र में रिचा की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कानपुर की रहने वाली रिचा सचान का सपना हमेशा से ही पुलिस में भर्ती होने का था. वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती थीं. उनका ये सपना पूरा भी हुआ और महज 25 साल की उम्र में वह दारोगा बनकर गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र स्थित नगर चौकी में तैनात भी हो गईं. मगर अब उनके साथ वो हुआ, जिसका दुख हमेशा रिचा सचान के परिवार को रहेगा.









