अब कानपुर देहात में दलित देवकीनंदन पासी को कुल्हाड़ी के वार से मार डाला, आरोपी गोविंद कौन है?
Kanpur Crime News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद के रंजिश में आरोपियों ने दलित देवकीनंदन के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद देवकीनंदन को कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

5 People arrested in kanpur
Kanpur Crime News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर देवकीनंदन पासी नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने बीती रात करीब 11.30 बजे देवकीनंदन के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. आरोप है कि इस दौरान देवकीनंदन की पत्नी ममता और बेटी गोमती भी बुरी तरह घायल हो गईं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं देवकीनंदन को गंभीर हालत में कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने समय रहते एक्शन नहीं लिया.









