लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर से शुरू हुए I Love Muhammad के ट्रेंड पर हुए विवाद की पूरी कहानी जानिए, देशभर में मुस्लिम क्यों निकाल रहे जुलूस?

यूपी तक

UP News: कानपुर में हुए I Love Muhammad बैनर विवाद का असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है. जानिए इस विवाद की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

i love muhammad controversy, i love muhammad news in hindi, i love muhammad news, kanpur, Kanpur news, kanpur hindi news, up news, Unnao
i love muhammad controversy
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव, बरेली, कन्नौज, आगरा, गोंडा जैसे शहरों के अलावा उत्तराखंड के काशीपुर और तेलंगाना के हैदराबाद समेत देश के कई शहरों में I Love Muhammad के समर्थन में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर आया है. जगह-जगह जुलूस भी निकाले जा रहे हैं. इस दौरान कई जगह पुलिस और मुस्लिम समाज का आमना-सामना भी हुआ है. यूपी के उन्नाव में जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव का आरोप सामने आया है. यहां महिलाओं ने पुलिस की लाठियां छीनीऔर पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाकर पथराव किया गया. सवाल ये है कि अचानक I Love Muhammad को लेकर मुस्लिम समाज जुलूस क्यों निकाल रहा है? आखिर ऐसा क्या हुआ है कि मुसलमान I Love Muhammad को लेकर सड़कों पर आ रहे हैं?

यह भी पढ़ें...