कानपुर हिंसा: पुलिस ने जारी की 40 संदिग्धों की तस्वीरें, सूचना देने के लिए नंबर भी जारी

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद 40 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस ने यह पोस्टर चंद्रेश्वर हाता के पास स्थित सद्भावना पुलिस चौकी पर लगवाया है.

कानपुर पुलिस ने सूचना देने के लिए इंस्पेक्टर बेकनगंज का मोबाइल नंबर (9454403715) भी जारी किया. साथ ही सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने का ऐलान किया है. पुलिस के एक अधिकारी का दावा है कि अभी और संदिग्धो की तस्वीरें जारी होंगी.

अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के माध्यम से लगभग 100 और दंगाइयों एवं पथराव करने वालों की पहचान की है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि तलाश अभियान जारी है और दंगाइयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

हिंसा में अब तक गिरफ्तार हुए सभी 38 आरोपों मुस्लिम है. कोई भी हिंदू आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी पत्थरबाजों की शिनाख्त की जा रही है. जैसे-जैसे तस्वीरें आएंगी वैसे कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा, डीसीपी (दक्षिण) संजीव त्यागी की अगुवाई वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) की सहायता के लिए तीन और विशेष दलों का गठन किया गया है. पहले विशेष दल में चार सदस्य शामिल हैं, जिसका नेतृत्व अपर डीसीपी (पूर्वी) राहुल मीठा करेंगे. इसे सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करने और सभी आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को एसआईटी को सौंपने के लिए गठित किया गया है.

सहायक उपायुक्त स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह के नेतृत्व वाले एक अन्य पांच सदस्यीय विशेष दल को एक पेट्रोल पंप से खुली बोतल और कंटेनर में पेट्रोल दिए जाने के मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है.

ADVERTISEMENT

सहायक उपायुक्त (छावनी) की अगुवाई वाला तीसर दल सोशल मीडिया पर की जाने वाली भड़काऊ, झूठी और घृणास्पद पोस्ट पर नजर रखेगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

कानपुर हिंसा: जानिए वो 4 तरीके जिनकी मदद से पुलिस अज्ञात दंगाइयों की कर रही पहचान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT