कानपुर टेस्ट की वायरल तस्वीर वाले शख्स ने कहा- ‘मैंने मीठी सुपारी खाई थी’
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान की एक तस्वीर गुरुवार से सोशल मीडिया…
ADVERTISEMENT
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान की एक तस्वीर गुरुवार से सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वायरल तस्वीर में मैच का लुत्फ उठाते हुए एक दर्शक फोन पर किसी से बात करता नजर आ रहा है. लोग इस दर्शक की तस्वीर को ‘कानपुर और गुटखे के कनेक्शन’ से जोड़ते हुए मजे ले रहे हैं.
तुम फोन काटो यार गुटखा भी खाने नहीं देतें??? pic.twitter.com/1Lt1aPyCzJ
— Manish Tiwari (@livemanish_) November 25, 2021
इस दर्शक की पहचान कानपुर के शोभित पांडे के रूप में हुई है. वह सर्वोदय नगर में रहते हैं. शोभित अपनी बहन के साथ मैच देखने गए थे.
यूपी तक ने उनसे बात की तो शोभित ने अपनी फोटो की तस्दीक करते हुए कहा, ”हां, जो फोटो वायरल हुई है वो मेरी ही है. मैं बहन के साथ मैच देख रहा था, उसी समय की फोटो है, लेकिन मैंने उस समय मसाला नहीं खाया था, मीठी सुपारी खाई हुई थी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शोभित को इस बात की खुशी है कि उन्हें लेकर कई सेलिब्रिटी तक ने कमेंट किए, लेकिन इसका अफसोस भी है कि कुछ लोगों ने उनकी बहन को लेकर ‘भद्दे कमेंट’ किए. शोभित ने कहा कि लोगों को बगैर समझे-बूझे कमेंट नहीं करने चाहिए.
कानपुर टेस्ट: ‘गुटखा कनेक्शन’ को लेकर दर्शक की तस्वीर वायरल, लोगों ने यूं लिए मजे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT