कानपुर: स्कॉलरशिप का झांसा देकर दोस्तों के नाम पर खोले दर्जनों खाते, करोड़ों का किया लेनदेन

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही दोस्तों के नाम पर दर्जनों खाते खोल डाले और उनमें करोड़ों रुपये का लेनदेन करके फरार हो गया.

हर्ष कटियार नामक युवक काकादेव का रहने वाला है. युवक ने अपने दोस्तों को झांसा दिया कि मेरी बैंक में नौकरी लग गई है. मुझे डेढ़ सौ खाता खुलवाने का टारगेट मिला है, इसलिए तुम लोग अपने आईडी दे दो, तुम्हारी नाम से खाता खोल दें. आरोपी युवक ने पढ़ने वाले छात्रों को झांसा दिया कि तुम्हारे खातों में स्कॉलरशिप आएगी.

इसके बाद हर्ष कटियार ने अपने दर्जनों दोस्तों के कागज लेकर शहर के कई बैंकों में खाते खुलवाए और 1 महीने में ही इसमें करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन कर डाले.

इस दौरान कुछ बैंक के खाताधारकों लड़कों को फोन करके लाखों के ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा गया तो खाताधारकों में हड़कंप मच गया. इसके बाद नए-नए खाता खोलने वालों की श्रृंखला शुरू हो गई. अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा खाते पुलिस के सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़ित छात्र ने बताया कि हर्ष ने मुझसे कहा था कि स्कॉलरशिप आएगी, इसलिए अपने कागज दे दो. मुझे खाता खोलना है, मुझे टारगेट मिला. इस पर मैंने आईडी दे दी. उसके बाद बैंक से पता चला कि मेरे खाते में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है.

वहीं, उदय सिंह नामक एक शख्स ने बताया कि मेरे बेटे के नाम पर उसने खाता खोला था. बैंक से जब फोन आया तो पता चला कि मेरे बेटे के खाते में लाखों का लेनदेन हो रहा है. हम लोगों ने काकादेव थाने में FIR दर्ज कराई है. हर्ष फरार हो गया है.

ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि काकादेव थाने में इसकी एफआईआर लिखी गई है. यह बड़ा रैकेट हो सकता है, इसके लिए जांच की जा रही है. पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

कानपुर: शर्मनाक! फुफेरे भाई ने की ममेरी बहन की हत्या? लड़की के पिता ने लगाए ये गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT