कानपुर में भूरे ने बड़े भाई कल्लू को सिर्फ इसलिए मार डाला कि उसने रोटी नहीं बनाई!

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर के बिल्हौर इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी कि उसने उसके कहने पर रोटी नहीं बनाई. हत्या भी काफी खौफनाक तरीके से की गई और आरोपी भाई ने बड़े भाई की लाश को घसीटते हुए गंगा में भी डाल दिया. बाद में गांववालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई को अरेस्ट किया है.

फिलहाल पुलिस आरोपी को साथ लेकर मृतक भाई की बॉडी की तलाश में जुटी है. यह खौफनाक वाकया कानपुर के बिल्हौर इलाके के नाना मऊ गांव का है. यहां दो भाई एक घर में रहते थे. एक का नाम कल्लू और दूसरे का भूरा था. इनमें कल्लू बड़ा भाई है, जिसने शादी नहीं की है, जबकि भूरा ने शादी कर ली. डीसीपी विजय ढुल के मुताबिक रक्षाबंधन पर भूरा की पत्नी अपने भाई के राखी बांधने चली गई थी. वह तब से लौट कर नहीं आई है.

घर में दोनों भाइयों को खाना उसकी पत्नी ही बनाती थी. शनिवार को भूरा काम से घर से बाहर गया था. उसने बड़े भाई कल्लू से कहा था कि जब मैं आऊं उससे पहले तुम रोटी बना लेना. रात का जब वह घर आया तो देखा रोटी नहीं बनी थी. इस पर उसने बड़े भाई से कहा कि तुमने रोटी क्यों नहीं बनाई, तो उसने कहा तुम ही बना लो मैं नहीं बनाऊंगा.

इस बात पर दोनों भाइयों में झगड़ा होने लगा. भूरा इतना नाराज हो गया कि उसने घर के बाहर रखे पत्थर को उठाकर बड़े भाई पर हमला कर दिया. इसके बाद उसको पत्थर से पीट-पीट कर मार डाला. उसने भाई की बॉडी को रस्सी में बांधा और घसीटते हुए गांव से बाहर ले गया. गांव के बाहर गंगा नदी में उसकी नाव बांधी थी. उसी नाव में भाई की बॉडी को रखा और धारा में ले जाकर रात में ही फेंक दिया.

इस दौरान बॉडी ले जाते समय पूरे रास्ते खून बिखरता गया. गांव के लोगों ने सुबह पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपी भूरा को पकड़ लिया. पुलिस के सामने भूरा ने अपना अपराध कबूल कर लिया. अब पुलिस गोताखोरों के साथ गंगा नदी में उसके मृत भाई की बॉडी ढूंढने में लगी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT