कानपुर जिला कारागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, महिला अधिकारियों को किया गया सम्मानित

यूपी तक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कारागार, कानपुर नगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ADVERTISEMENT

Kanpur Jail, International Women’s Day 2025
कानपुर जेल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025
social share
google news

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कारागार, कानपुर नगर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसायटी और लायंस क्लब कानपुर एकता विशाल के सौजन्य से किया गया.

महिला अधिकारियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में कारागार की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को पगड़ी पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. बिंदु सर्वोत्तम तिवारी, निर्मल कपूर, दीपिका श्रीवास्तव, रितु सिंह और इला बाजपेई मौजूद रहीं.

इसके अलावा लायंस क्लब कानपुर एकता विशाल की सदस्य सुषमा श्रीवास्तव, सचिव सुमन श्रीवास्तव, शशी सेठी और सीमा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

यह भी पढ़ें...

महिला बंदियों को दी गई जरूरी सामग्री

कार्यक्रम के अंत में महिला बंदियों को वस्त्र और दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई. साथ ही, जेल में रह रहे बच्चों को भी कपड़े, गुलाल और पिचकारी भेंट की गई, ताकि वे भी त्योहारों का आनंद ले सकें.

जेल अधीक्षक ने किया आभार व्यक्त

कारागार अधीक्षक डॉ. बी.डी. पांडेय ने इस कार्यक्रम के लिए दोनों महिला संगठनों का आभार व्यक्त किया और डॉ. बिंदु सर्वोत्तम तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया.  इस अवसर पर जेलर अनिल कुमार पांडेय, मनीष कुमार, डिप्टी जेलर मौसमी राय और समाजसेवी संगठनों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. यह आयोजन न केवल महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करने का अवसर बना, बल्कि महिला बंदियों और उनके बच्चों के प्रति समाज की संवेदनशीलता को भी दर्शाया.

    follow whatsapp