लेटेस्ट न्यूज़

Kanpur Ekta Murder Case : डीएम बंगले के पास जिम ट्रेनर की ऐसी क्या चीज मिली जिससे उठने लगे कई सवाल

रंजय सिंह

Kanpur Ekta Murder Case Updates : कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है.

ADVERTISEMENT

कानपुर के एकता मर्डर केस में नया खुलासा
कानपुर के एकता मर्डर केस में नया खुलासा
social share

Kanpur Ekta Murder Case : कानपुर में जिम ट्रेनर Vimal Soni द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. इस हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की बाइक डीएम बंगले के पास सुरक्षा पुलिस चौकी के ठीक बगल में खड़ी मिली.

यह भी पढ़ें...