Kanpur Tak: कानपुर की धक्का मार पुलिस! देखें डायल 112 की गाड़ी का हाल, कैसे रुकेगा क्राइम?
Kanpur news: उत्तर प्रदेश में सदैव सेवा में तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस (UP Police news) यूं तो हाइटेक होने का दावा करती है. पुलिस…
ADVERTISEMENT

Kanpur news: उत्तर प्रदेश में सदैव सेवा में तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस (UP Police news) यूं तो हाइटेक होने का दावा करती है. पुलिस का दावा है कि व्यवस्था इतनी चाक चौबंद है कि किसी भी घटना पर तुरंत पहुंचती है. लेकिन कानपुर देहात में डायल 112 की धक्का मार गाड़ी का हाल देख इस दावे पर संशय जरूर खड़ा हो रहा है.
कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में अटैच डायल 112 गाड़ी का हाल ऐसा है कि महिला पुलिसकर्मियों को भी उतर कर धक्का लगाना पड़ता है. तब कहीं जाकर गाड़ी स्टार्ट होती है. इस संबंध में यूपी तक को फोन पर बताया गया कि कभी-कभी गाड़ी सेल्फ स्टार्ट नही ले पाती है. उसे ऐसे ही धक्का लगाकर स्टार्ट करना पड़ता है.
‘केबिन में हाथ पकड़कर छेड़ते हैं प्रोफेसर’, कानपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं का आरोप
यह भी पढ़ें...
ऐसे में सवाल है कि अगर कोई आकस्मिक घटना हो और पुलिसवालों को पहुंचना हो तो पहले धक्का लगाने का जतन करना होगा क्या? पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को धक्का लगाने का यह वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बना लिया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो से संबंधित रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Kanpur Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.