कानपुर: पुलिस हिरासत में हुई बलवंत की मौत! शरीर पर 31 चोट के निशान, पोस्टमॉर्टम में ये आया

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस हिरासत में हुई व्यापारी बलवंत (Balwant Singh) की मौत के मामले में अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक बलवंत के सिर से लेकर पैर तक कुल 31 चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह साफ नहीं आई है. वहीं विसरा को सुरक्षित रखा गया है.

आपको बता दें कि शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर सरैया गांव निवासी बलवंत सिंह को कानपुर देहात की पुलिस ने चाचा चंद्रभान से लूट के शक में उठाया था और पूछताछ के लिए थाने ले गई थी. परिजनों का आरोप है कि थाने ले जाकर पुलिस ने उसकी काफी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

इस मामले में 11 आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसआईटी का भी गठन कर दिया है. दूसरी तरफ मृतक के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव भी पहुंचे घर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बलवंत की मौत अब सियासी मुद्दा भी बन गई है. 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मृतक व्यापारी के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिलवाया था.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि पुलिस टीम ने आरोपी पुलिसकर्मियों में से अभी तक एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व अन्य तीन सिपाहियों, अनूप कुमार, सोनू यादव, और दुर्वेश कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अन्य़ फरार पुलिसकर्मियों की तलाश लगातार जारी है.

कानपुर: हिरासत में मौत! मृतक की पति ने लिखी थी चिट्ठी, अब परिजनों से मिलने आ रहे अखिलेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT