अडानी ग्रुप कानपुर में बनाएगा 13 तरह की राइफल और पिस्टल, अगले साल शुरू होगा उत्पादन

सिमर चावला

Kanpur News: अडानी ग्रुप कानपुर में 13 तरह की राइफल और पिस्टल बनाएगा. यहां 20 मिमी कैलिबर से लेकर 155 मिमी कैलिबर तक की बंदूकें…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kanpur News: अडानी ग्रुप कानपुर में 13 तरह की राइफल और पिस्टल बनाएगा. यहां 20 मिमी कैलिबर से लेकर 155 मिमी कैलिबर तक की बंदूकें और कारतूसों का निर्माण किया जाएगा. इसमें इजरायली कंपनी एल्बिट सिस्टम, अडानी ग्रुप की कंपनी कैरोलिस्टा सिस्टम लिमिटेड को सपोर्ट करेगी. दरअसल, दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता हुआ है.

कैरोलिस्टा ने सभी 13 प्रकार की बंदूकों और तोपखाने रेंज के लिए लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है. अडानी ग्रुप ने यह भी बताया है कि यहां किस क्षमता के गन सिस्टम और तोपखाने विकसित किए जाएंगे. इस पर फिलहाल 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां से हर साल 300 गन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा. इसमें तीनों सेनाओं की जरूरत के हिसाब से तोपें भी विकसित की जाएंगी.

कैरोलिस्टा के निदेशक अशोक वाधवान द्वारा उद्योग विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, गन सिस्टम का उत्पादन वर्ष 2024 में शुरू किया जाएगा. फैक्ट्री की निर्माण प्रक्रिया जारी है. विकसित किए जाने वाले कैलिबर के गन सिस्टम 105 मिमी, 20 मिमी, 125 मिमी, 130 मिमी, 23 मिमी, 127 मिमी, 30 मिमी 155 मिमी, 35 मिमी 37 मिमी, 40 मिमी होंगे.

उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि अडानी ग्रुप ने रक्षा लाइसेंस के साथ 13 प्रकार के गन सिस्टम विकसित करने की संस्तुति दी है. इन गन सिस्टम का उत्पादन अगले साल से डिफेंस कॉरिडोर से शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp