कानपुर टेस्ट: ‘गुटखा कनेक्शन’ को लेकर दर्शक की तस्वीर वायरल, लोगों ने यूं लिए मजे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.…
ADVERTISEMENT
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे इस मैच के स्कोर से ज्यादा चर्चे स्टेडियम में बैठे एक दर्शक के हैं.
मैच का लुत्फ उठाते हुए यह दर्शक फोन पर किसी से बात करता नजर आ रहा है. दरअसल, लोग इस दर्शक की तस्वीर को ‘कानपुर और गुटखे के कनेक्शन’ से जोड़ते हुए मजे ले रहे हैं.
इस दर्शक की तस्वीर शेयर कर मनीष तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “तुम फोन काटो यार गुटखा भी खाने नहीं देते.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तुम फोन काटो यार गुटखा भी खाने नहीं देतें??? pic.twitter.com/1Lt1aPyCzJ
— Manish Tiwari (@livemanish_) November 25, 2021
वहीं, आलोक तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल उठाया- “एक कनपुरिया आखिर गुटखा स्टेडियम के अंदर कैसे ले गया?”
ADVERTISEMENT
एक कनपुरिये ने आखिर गुटखा स्टेडियम के अंदर कैसे ले गया इस सवाल का जवाब आप बड़े भैया @arunbajpairajan जी से पूछ सकते है???? pic.twitter.com/uatGENCeWm
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) November 25, 2021
आचार्य नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तरह मजे लिए-
ADVERTISEMENT
यार अपना गुटखा साथ लेकर आना, इधर स्टेडियम में महंगा दे रहे हैं सब… #कानपुर pic.twitter.com/1Vga1b9YMq
— आचार्य SahiL (@AachaaryaSahiL) November 25, 2021
इस तस्वीर के साथ ट्विटर पर #KanpurTest ट्रेंड कर रहा है.
अवनीश शरण नामक ट्विटर यूजर ने यह तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा, “बताएं ‘विश्व’ के किस ‘शहर’ में यह मैच खेला जा रहा.”
बताएँ ‘विश्व’ के किस ‘शहर’ में यह मैच खेला जा रहा. pic.twitter.com/ppTGTGjpIy
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 25, 2021
कवि कुमार विश्वास ने यह तस्वीर शेयर कर लिखा, “कानहीपुर में मैच अहै आज.”
कानहीपुर में मैच अहै आज ?❤️??? pic.twitter.com/MpNVGstBZF
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 25, 2021
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर अमन त्रिवेदी ने यह तस्वीर शेयर कर लिखा, “बेशक यह मैच कानपुर में खेला जा रहा है.”
Of course, the match is being played in Kanpur.#INDvNZ #INDvsNZTestSeries #KanpurTest #jubankesri pic.twitter.com/KQO9dugVkh
— Aman Trivedi (@amantrivedi4) November 25, 2021
वहीं, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस मामले में एक मीम शेयर किया है.
? #INDvNZ pic.twitter.com/JpRSwzk8RQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 25, 2021
बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर कानपुर और गुटखे को जोड़कर बनाए गए मीम्स और जोक्स शेयर किए जाते रहते हैं. इसके पीछे धारणा होती है कि कानुपर के लोग गुटखे का काफी इस्तेमाल करते हैं.
UP: कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल, लखनऊ पुलिस की टीम पर कानपुर में डकैती का मुकदमा दर्ज
ADVERTISEMENT