जीवा के मारे जाने की खबर सुन मुख्तार अंसारी के चेहरे का रंग उड़ा, बांदा जेल में हुआ ये हाल
UP News: कभी जिस चेहरे पर दबंगई झलकती थी, कभी जिसके एक इशारे पर गुर्गे कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे, कभी जो…
ADVERTISEMENT

UP News: कभी जिस चेहरे पर दबंगई झलकती थी, कभी जिसके एक इशारे पर गुर्गे कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे, कभी जो जेल के अंदर से ही पूरा गैंग चलाकर उत्तर प्रदेश पर अपनी धमक जमाता था. आज उसके चेहरे पर मायूसी और तनाव है. जी हां. हम बात कर रहे हैं मुख्तार अंसारी की. बाहुबली मुख्तार अंसारी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. जहां एक तरफ मुख्तार पूरी तरह से कानूनी शिकंजे में फंस चुका है तो वहीं उसके करीबी गुर्गे भी लगातार मारे जा रहे हैं, जिससे उसके चेहरा पर तनाव और मायूसी देखी जा रही है.









