गोरखपुर की पायलट सृष्टि तुली की डेड बॉडी मिली तो बॉयफ्रेंड आदित्य के सिनिकल रवैये की पूरी कहानी आ गई सामने
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पहली महिला पॉयलट सृष्टि तुली मुंबई के पवई स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. सृष्टि के मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही है. लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकती उसका मर्डर हुआ है.
ADVERTISEMENT

up news
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पहली महिला पॉयलट सृष्टि तुली मुंबई के पवई स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. सृष्टि के मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही है. लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकती उसका मर्डर हुआ है. परजनों ने सृष्टि की मौत का जिम्मेदार उसके बॉयफ्रेंड आदित्य को ठहराया है. परिजनों का कहना है कि आदित्य और सृष्टि के बीच अक्सर झगड़ा होता था, ऐसे में आदित्य उसे ब्लॉक कर दिया करता था जिससे वह डिस्टर्ब रहा करती थी.









