मौत से पहले आखिरी कॉल और बच्चों से ये बोले अंगद, कुवैत हादसे ने गुप्ता परिवार को गहरे जख्म दिए
Gorakhpur: कुवैत में हुए अग्निकांड में गोरखपुर के रहने वाले अंगद गुप्ता की भी जान चली गई है. अंगद गुप्ता ने मौत से पहले अपने परिवार को फोन किया था. इसके कुछ ही देर बाद वह कुवैत में हुए हादसे का शिकार बन गए. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Gorakhpur
UP News: कुवैत के मंगाफ में लगी भयानक आग में 45 भारतीयों की मौत हुई है. अब सभी मृतक भारतीयों के शव वायु सेना के विमान से भारत जाए ला रहे हैं. बता दें कि भारत के 45 मृतकों में से 3 मृतक उत्तर प्रदेश से थे. ऐसे में यूपी सरकार भी लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क में बनी हुई है. बता दें कि इस इमारत में सुबह चार बजे आसपास भीषण आग लग गई थी. जिस समय ये घटना घटी, सभी इमारत के अंदर सो रहे थे.









