‘विश्व प्रसिद्ध’ है गोरखपुर का खिचड़ी मेला, इस बार श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सब सुविधाएं
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम योगी ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले…
ADVERTISEMENT

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम योगी ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर में होने वाला खिचड़ी मेला विश्व प्रसिद्ध है, इसलिए श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि विभाग इसके लिए रोडवेज बसों के इंतजाम की अभी से तैयारी शुरू कर दे. बता दें कि रेलवे प्रशासन से संवाद कर अलग-अलग स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराने के साथ ही गोरखपुर स्टेशन और नकहा हॉल्ट से इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में जरूरत है इन सुविधाओं की जानकारी अभी से लोगों को दी जाए.









