खान सर ने KBC में अमिताभ के सामने खोला 107 करोड़ के ऑफर का राज! क्यों ठुकराए इतने पैसे?
Khan Sir 107 Crore Offer Story: यूट्यूब की दुनिया की मशहूर हस्ती और भारत के प्रमुख शिक्षकों में से एक खान सर आज किसी भी…
ADVERTISEMENT
Khan Sir 107 Crore Offer Story: यूट्यूब की दुनिया की मशहूर हस्ती और भारत के प्रमुख शिक्षकों में से एक खान सर आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनकी छात्रों को पढ़ाने की शैली काफी फेमस है. छात्रों के अलावा उनके वीडिओज आम लोग भी बहुत चाव से देखते हैं.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले खान सर इस बीच जाने माने टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे. उनके साथ मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान भी मौजूद रहे. शो के दौरान खान सर ने वो कहानी सुनाई, जब उन्हें 107 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.
इसलिए ठुकरा दिया था खान सर ने ऑफर
शो के होस्ट और सदी के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन को कहानी सुनाते हुए खान सर ने कहा कि एक निजी कोचिंग कंपनी ने उन्हें 107 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. मगर उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. खान सर ने कहा कि अगर वह इस ऑफर को स्वीकार कर लेते तो उन्हें अपना कोचिंग सेंटर बंद करना पड़ता, जो उन्हें मंजूर नहीं था. खान सर के अनुसार, अगर वह ऑफर को स्वीकार कर वहां चले जाते तो उस कोचिंग में फीस लाखों में होती, जो गरीब बच्चों की पहुंच से बहार रहती. इसलिए उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को चुना और ऑफर ठुकरा दिया.
अमिताभ ने किया प्रणाम
खान सर की इस प्रेरक कहानी को सुनने के बाद ‘KBC’ के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी कुर्सी से उठकर उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया. इसके बाद खान सर ने कहा कि उन्हें आज लग रहा कि उन्होंने 107 करोड़ छोड़कर जीवन का सबसे अच्छा काम किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कौन हैं खान सर?
गौरतलब है कि दिसंबर 1993 में फैजल खान के रूप में जन्मे खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की एक साधारण पृष्ठभूमि से हैं. चुनौतीपूर्ण वित्तीय परिस्थितियों में पले-बढ़े खान सर ने AIEEE परीक्षा चूकने और शुरुआती संघर्षों का सामना करने जैसी असफलताओं के बावजूद विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और भूगोल में एमए किया. आज वह लाखों स्टूडेंट्स को बेहद ही कम फीस में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की पढ़ाई करवा रहे हैं.
ADVERTISEMENT