Gorakhpur में बदमाशों ने बहन के साथ की छेड़खानी तो भाई ने दिखाई सूझबूझ और सिखाया सबक

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां डॉक्टर के पास इलाज कराने गई युवती के साथ कुछ बदमाशों ने हूटिंग करते हुए छेड़खानी करने की कोशिश की. बता दें कि इस दौरान युवती के साथ उसका भाई भी मौजूद था, जिसने सूझबूझ दिखाई और बाइक ईंट भट्ठे की ओर मोड़ ली. यह देख चारों बदमाश भी भाई-बहन के पीछे चल दिए. मगर जब ईंट भट्ठे पर बदमाश पहुंचे तो यहां काम रहे मजदूरों ने चारों में से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन फरार हो गए. फिलहाल इस मामले पर युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह पूरा मामला गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती महाराजगंज चौराहे पर अपने भाई के साथ दांत के दर्द का इलाज करने के लिए निकली थी. डॉक्टर के पास से वापस आते समय चिलुआताल पुल पर बाइक सवार चार बदमाशों ने भाई-बहन का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान बाइक सवार बदमाश युवती का पीछे करते हुए हूटिंग और छेड़खानी का भी प्रयास करते रहे.

फिर भाई ने दिखाई समझदारी

पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने रास्ते में बाइक खड़ी करके उन्हें रोकने का भी प्रयास किया. किसी तरह दोनों भाई-बहन बीच-बचाव करके अपने गांव के पास के ईंट-भट्टे पर पहुंचे. यहां पर काम कर रहे कुछ मजदूरों से पीड़िता के भाई ने मदद मांगी. इसके बाद मजदूरों की मदद से एक बदमाश को उन्होंने पकड़ भी लिया. जबकि तीन बदमाश गाली और धमकी देते हुए भाग निकले. पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. बाकी अन्य तीन की तलाश पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहना है पुलिस का?

पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने जितेंद्र सहित अन्य तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. गुलारिहा के SHO एसवी रॉय ने बताया कि 'पीड़िता की तरफ से शिकायत मिली है कि दो बाइक पर सवार कुल चार लोगों ने हूटिंग करते हुए छेड़खानी की थी. पुलिस ने एक आरोपी की बाइक कब्जे में लेकर एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश कर रही है.'

(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रद्धा तुलस्यान ने एडिट की है.)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT