राष्ट्रपति कोविंद ने किया आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास, CM योगी, राज्यपाल भी रहीं मौजूद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 अगस्त को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आयुष…
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 अगस्त को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया.
राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आयुष चिकित्सा पद्धतियों ने लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने और उन्हें संक्रमण से मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे विश्वास है कि गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना से ‘आयुष’ पद्धतियों की शिक्षा और लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा.”
बकौल राष्ट्रपति, “पिछले दो दशकों से आयुष की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है. इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है.”
ADVERTISEMENT
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं.
ADVERTISEMENT