गोरखपुर: गरीबों के लिए मसीहा बना भविष्य निधि कार्यालय, आंखों की रोशनी की करा रहा जांच
इन दिनों गोरखपुर का भविष्य निधि कार्यालय गरीबों के लिए मसीहा बन गया है. गोरखपुर के इस कार्यालय में बहुत से पेंशनर इकट्ठे हैं. इस…
ADVERTISEMENT
इन दिनों गोरखपुर का भविष्य निधि कार्यालय गरीबों के लिए मसीहा बन गया है. गोरखपुर के इस कार्यालय में बहुत से पेंशनर इकट्ठे हैं. इस भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मौजूद सभी बुजुर्ग किसी न किसी पीड़ा से यहां पर एकत्र हैं और इनकी आंखों में एक चमक दिख रही है.
इसकी वजह है आज इस कार्यालय में इनको जहां से पेंशन मिलती थी वहीं आज इनकी आंखों की रोशनी, जो धीरे-धीरे कम हो चुकी है या खत्म हो चुकी है उसे पाने में यह कार्यालय इनकी मदद कर रहा है, वह भी सरकारी नहीं प्राइवेट हॉस्पिटल. इसमें इनकी मदद कर रहे हैं इन सारे खर्च को उठाने का जिम्मा स्वयं इस कार्यालय को है, जो सभी पेंशन भोगियों को इकट्ठा कर उन्हें नया रास्ता देने की कोशिश कर रहे हैं.
यही नहीं, इन पेंशन भोगियों को चलाने वाला यह कार्यालय आज इन्हीं को मुखिया बनाकर इनसे वृक्षारोपण भी कराया.
जब इस मामले में हमने कमिश्नर अभयानंद त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह एक नई ऊर्जा और चेतना इन्हें इसी से मिलेगी और यह अपने आपको स्वयं गौरवान्वित महसूस करेंगे.
इस पेंशनर कार्यालय में पूर्व में कभी इस तरह का कोई भी कार्य नहीं हुआ है, लेकिन इस बार यह कार्यालय कुछ ऐसा कर रहा है जो यहां के लिए एक इतिहास होगा और यहां के पेंशनरों के लिए एक नया जीवन मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोरखपुर: खुशियां बदली मातम में! शादी में DJ पर गाना बजाने को लेकर हुई चाकूबाजी, एक की मौत
ADVERTISEMENT