गोरखपुर में 45 साल के इस पुरुष में कैसे मिली बच्चेदानी, अंडाशय? इनका पेट देख डॉक्टर भी हैरान!
गोरखपुर में 45 साल के पुरुष के पेट में बच्चेदानी और अंडाशय पाए गए। इस दुर्लभ मामले ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया। जानें क्या है इस मेडिकल मिस्ट्री की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर/AI
Gorakhpur Viral News: Human Anatomy यानी इंसान की शरीर रचना के मुताबिक बच्चेदानी और अंडाशय महिला की बॉडी में डेवलप होता है. पर गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले एक राजगीर मिस्त्री की कहानी इससे बिल्कुल अलग है. इनके पेट में डॉक्टरों को न सिर्फ बच्चेदानी बल्कि अंडाशय भी मिला है. इसे देखकर डॉक्टर भी चौंक गए हैं. असल में इस बात का तो शायद पता ही नहीं चलता अगर इस शख्स को पेट दर्द की परेशानी नहीं सता रही होती. चलिए ये पूरा चौंकाऊ मामला आपको विस्तार से बताते हैं.









