गोरखपुर

गोरखपुर: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत? 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एक होटल में पुलिस की दबिश के बाद कानपुर के एक शख्स की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है. इस शख्स के साथ रुके दोस्‍तों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है.

इस मामले में पहले पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए गोरखपुर के एसएसपी ने दबिश के दौरान शख्स के हड़बड़ाहट में गिरने से सिर में चोट लगने की बात कही. मगर यह बयान जारी करने के थोड़ी देर बाद ही उन्‍होंने थाने के प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच एसपी नॉर्थ मनोज अवस्‍थी को सौंप दी.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि गोरखपुर पुलिस सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात होटल और सरायों में रुकने वाले लोगों की जांच के लिए निकली थी, इसी क्रम में ‘संदिग्‍धों के ठहरने की सूचना पर’ रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर स्‍थित एक होटल के कमरे को खुलवाया गया. यहीं रुके कानपुर के रहने वाले मनीष कुमार गुप्‍ता की इस मामले में मौत हुई है. उनके साथ रुके हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले अरविंद सिंह ने बताया कि वे होटल कृष्‍णा पैलेस के अपने रूम नंबर 512 में सो रहे थे.

अरविंद ने बताया कि रात को 12.30 के बीच डोर बेल बजी, मनीष गुप्‍ता और प्रदीप सोए हुए थे. उन्‍होंने बताया, ”कमरे में होटल का एक कर्मचारी और पांच से सात पुलिसवाले अंदर आए. वे पहचान पत्र दिखाने को कहने लगे.”

अरविंद के मुताबिक, उन्होंने अपना पहचान पत्र दिखा दिया, इसके बाद प्रदीप की आईडी भी दिखा दी गई, फिर मनीष गुप्‍ता से भी आईडी दिखाने को बोला गया, ”उन्‍होंने इतनी रात को जांच करने पर सवाल उठाए. इसके बाद पुलिसवालों ने सामान चेक करने के लिए कहा. उन लोगों ने सामान चेक करा दिया.”

अरविंद का आरोप है कि पुलिसवालों ने शराब पी हुई थी और उन्‍होंने जब कहा कि वे लोग आतं‍कवादी थोड़े ही हैं, जो उनके साथ इस तरह का व्‍यवहार किया जा रहा है, इस पर पुलिसवाले भड़क गए और जेल भेजने की धमकी देने लगे.

अरविंद का कहना है कि इसके बाद पुलिसवाले थप्‍पड़ मारने लगे, प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह और सब्‍जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार मिश्रा लगातार थप्‍पड़ मारते हुए नीचे लेकर चले आए.

अरविंद ने बताया, इसी बीच उन्‍होंने देखा कि पुलिसवाले मनीष गुप्‍ता को घसीटते हुए लिफ्ट से नीचे लेकर आ रहे हैं और उनके सिर से खून बह रहा था, उन्‍होंने अपनी पीसीआर वैन में मनीष गुप्‍ता को डाला और उन्‍हें पीछे बिठाया.

अरविंद ने बताया कि वे लोग गोरखपुर पहली बार आए हैं, वे अपने दोस्‍त चंदन सैनी से मिलने के लिए आए थे, इसी बीच पुलिसवालों से उन्‍होंने कहा कि वे उनके दोस्‍त चंदन सैनी से बात कर लें, उन्‍होंने चंदन सैनी को कॉल करके पूछा तो उन्‍होंने बताया कि उनके दोस्‍त रुके हुए हैं, इसके बाद पुलिसवाले मनीष को अस्‍पताल में इलाज के लिए ले गए.

इस मामले पर गोरखपुर के बढ़यापार के रहने वाले राणा प्रताप चंद ने बताया कि उनके तीन दोस्‍त हरियाणा के गुड़गांव, दिल्‍ली और कानपुर से आए थे. उन्‍होंने बताया कि दोस्‍तों की कॉल आई कि पुलिस ने रेड की है, पुलिस ने रूम खुलवाया, तीन गेस्‍ट एक कमरे में रुके थे, दो गेस्‍ट की पिटाई किया. उन्‍होंने बताया कि एक गेस्‍ट नीचे सोए थे, पुलिस ने उन्‍हें उठाया और पिटाई करने लगे, इसी दौरान वह पुलिसवालों के धक्‍का देने से जमीन पर गिर गए और सिर में चोट लगने के बाद ब्रेन हेमरेज होने से उनकी मौत हो गई.

वहीं, मामले पर गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि अपराधियों की चेकिंग के दौरान रामगढ़ताल पुलिस एक होटल में गई, वहां पर तीन संदिग्‍ध युवक अलग-अलग शहरों से आए थे, पुलिस होटल मैनेजर को साथ में लेकर युवकों से पूछताछ करने के लिए गई थी, इसी दौरान हड़बड़ाहट में कमरे में गिरने से एक शख्स को चोट लग गई.

उन्होंने बताया कि बीआरडी में इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. एसएसपी ने बताया कि ये लोग गोरखपुर क्‍यों आए थे और कितने दिन यहां पर किसके साथ रहे थे, इसकी भी जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

सीनियर IAS के सामने धर्मांतरण का पाठ? वीडियो वायरल हुआ, योगी सरकार ने जांच के लिए बनाई SIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई