गोरखपुर में अतीक की पत्नी शाइस्ता के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग, कर दी ये बड़ी मांग

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते शनिवार को अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक की हत्या से पहले उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी उसके बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. वहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है. इसी बीच गोरखपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति “शाइस्ता की तलाश क्यों” बैनर लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

शाइस्ता के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग

बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में छह साल तक बतौर प्रोफ़ेसर रहे डॉ संपूर्णानंद मल्ल गोरखपुर स्थितटाउन हाल पर गांधी प्रतिमा के नीचे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या होने पर डॉ संपूर्णानंद मल्ल क्षुब्ध होकर धरना पर बैठ गये हैं. वहीं जब यूपी तक ने उनसे बात की तो डॉ संपूर्णानंद मल्ल ने बताया कि, ‘अतीक अहमद के परिवार को बेवजह सरकार परेशान ना करे और क़ानूनी तरीके का पालन हो. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को जिस तरह पुलिस परेशान कर रही हैं वह उचित नहीं है.’

पुलिस से की ये मांग

डॉ संपूर्णानंद मल्ल ने यूपी तक से बात करते हुए आगे कहा कि, ‘कोई महिला इस तरह मारी मारी फिर रही है, यह हम सबके लिए एक कलंक की बात है.मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि शाइस्ता को इस तरह बेवजह परेशान न किया जाए, कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाए.’ बता दें कि बतौर प्रोफेसर सम्पूर्णानन्द मल्ल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्कियोलाजी में पीएचडी किया है. उन्होंनें गोरखपुर विश्वविद्यालय में छह साल तक अध्यापन का कार्य किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस की गाड़ी में मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल लाया गया था. उसी दौरान तीन हमलावरों ने गोली मारकर अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी. वहीं शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. शइस्ता पर उमेशपाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT