नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
नोएडा ( Noida News) में राजमार्गों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने सोमवार…
ADVERTISEMENT

नोएडा ( Noida News) में राजमार्गों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया.
कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह कलुआ, देवराज भाटी उर्फ मनोज, नितिन को गिरफ्तार किया.
अधिकारी ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किए हुए 500 लीटर डीजल, चारी में इस्तेमाल उपकरण समेत चार वाहन बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि ये बदमाश उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के विभिन्न राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से रात के समय तेल चोरी करते हैं.
शुक्ला ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग पहले वाहनों की रेकी करते और फिर अपने साथियों की मदद से घटना को अंजाम देते. चोरी के तेल को ये लोग पेट्रोल पंप को कम दाम पर बेच देते.
यह भी पढ़ें...
ग्रेटर नोएडा: बिजली के जर्जर तार ठीक करने के नाम पर लाइनमैन ने मांगी रिश्वत? वीडियो वायरल