लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा के GIP मॉल से क्यों कूद गई 36 साल की आकांक्षा सूद? जिंदगी की ये वाली उलझन नहीं सुलझा पाई

भूपेंद्र चौधरी

Noida GIP mall news: नोएडा में एक दुखद घटना सामने आई है. नोएडा के सेक्टर-39 के मशहूर GIP मॉल में देर रात एक महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया. महिला की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENT

Symbolic picture
Symbolic picture
social share

Noida GIP mall news: नोएडा में एक दुखद घटना सामने आई है. नोएडा के सेक्टर-39 के मशहूर GIP मॉल में देर रात एक महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया. महिला की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई है. आकांक्षा दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थीं. फिलहाल सबके दिमाग में यही सवाल है कि दिल्ली की आकांक्षा सूद के साथ ऐसा क्या चल रहा था कि उसने जिंदगी का साथ छोड़ने के लिए इस तरह का रास्ता चुन लिया. फौरी तौर पर आकांक्षा को लेकर जो जानकारी सामने आई है वो शादीशुदा जिंदगी में परेशानी से उपजे तनाव से जुड़ी हुई है. शायद यही तनाव आकांक्षा को इतना प्रेशराइज कर गया कि उसने अपने जीवन का सबसे कठिन फैसला ले लिया.

यह भी पढ़ें...