तलाक से पहले उस्मान ने पत्नी संग नोएडा में की ब्रेकअप पार्टी! फिर हुआ उसका दिमाग खराब और किया ये कांड

भूपेंद्र चौधरी

Noida News: नोएडा में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध का एक और मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को सेक्टर 18 स्थित देवकीनंदन रेस्टोरेंट में तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी के लिए मिले पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News: नोएडा में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध का एक और मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को सेक्टर 18 स्थित देवकीनंदन रेस्टोरेंट में तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी के लिए मिले पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि इस दौरान पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 

अब जानिए पूरा मामला

नोएडा के सेक्टर 44 निवासी उस्मान और उसकी पत्नी के बीच निकाह के बाद से ही अनबन चल रही थी. दोनों के रिश्ते में तल्खी इस कदर बढ़ गई थी कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था. इसी सिलसिले में एक दूसरे को आखिरी बार मिलने और रिश्ता खत्म करने के लिए उन्होंने सेक्टर 18 के रेस्टोरेंट में मुलाकात की. इस मौके पर दोनों के बीच तलाक को लेकर बातें शुरू हुईं, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उस्मान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया.

 

 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली 20 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. आरोपी उस्मान मौके से फरार हो गया. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद आरोपी पति उस्मान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 18A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 
 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp