श्रीराम त्रिपाठी के घर में पकौड़े तले तो ऋचा के बाथरूम में पान थूका, नोएडा के ये बेफिक्रे चोर!
Noida News: अगर आप भी नोएडा में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए! दरअसल, नोएडा में चोरों का एक ऐसा गैंग एक्टिव हो गया है, जो बंद घरों को अपना निशाना बना रहा है...
ADVERTISEMENT

Noida Crime News
Noida News: अगर आप भी नोएडा में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए! दरअसल, नोएडा में चोरों का एक ऐसा गैंग एक्टिव हो गया है, जो बंद घरों को अपना निशाना बना रहा है. बीते 24 घंटे में चोरों ने आधे दर्जन से ज्यादा घरों को अपना निशाना बनाया है. चोरों की खास बात यह है कि वे चोरी के दौरान घर की किचन में कहीं पकौड़ा बनाकर खाते हैं, तो कहीं पान खाकर थूकते हैं. फिलहाल नोएडा पुलिस चोरों के तलाश में जुटी हुई है.









