कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के चलते नोएडा में 31 जनवरी तक लागू की गई धारा 144

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में 31 जनवरी तक के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है.

पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने और असामाजिक तत्वों की ओर से शांति भंग किए जाने की आशंका को लेकर धारा 144 लागू की गई है.

उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थानों पर किसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं और मालवाहक वाहनों, एम्बुलेंस आदि के साथ ही कोविड ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों और रात्रि उद्योगों से संबंधित कर्मियों के आवागमन/गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य किसी सार्वजनिक गतिविधि की इजाजत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव से संबंधित गतिविधियां तथा अन्य सभाएं बिना पूर्व अनुमति के नहीं होंगी.

ओमीक्रॉन का जिक्र कर डॉक्टर ने लिखा- अब लाशें नहीं गिननी, पत्नी-दो बच्चों की हत्या का आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT