एक साल के बेटे संग बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सानिया अख्तर तो पता चला उसके साथ हुआ ‘धोखा’!
Noida News: उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला इन दिनों सरहद पार से आ रहीं महिलाओं के लिए ‘प्यार की राजधानी’ बन गया है. ऐसा…
ADVERTISEMENT

Noida News: उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला इन दिनों सरहद पार से आ रहीं महिलाओं के लिए ‘प्यार की राजधानी’ बन गया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्यार की खातिर पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई. वहीं, बांग्लादेश के ढाका से सानिया अख्तर नोएडा आई है. दरअसल, नोएडा निवासी एक युवक के प्यार में बांग्लादेशी महिला सानिया अपने एक साल के बेटे के साथ नोएडा आई है. बताया जा रहा है कि यह महिला युवक से पहले ही शादी कर चुकी है.









