ये लो! सीमा हैदर का नोएडा में ऑडिशन भी हो गया, क्या बोलेंगी डायलॉग, इसे भी जान लीजिए
Seema Haider News: इश्क की खातिर पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं चार बच्चों की मां सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.…
ADVERTISEMENT

Seema Haider News: इश्क की खातिर पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आईं चार बच्चों की मां सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, अब जानी फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने ग्रेटर नोएडा पहुंच सीमा हैदर से मुलाकात की है. टीम ने सीमा का ऑडिशन भी लिया है. टीम की ओर से बताया गया है कि सीमा जानी फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘A Tailor Murder Story’ में RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. सनातन धर्म अपनाने पर टीम ने सीमा का भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया. वहीं, इस दौरान सीमा ने टीम के सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीमा ने कहा, “जानी जी का ऑफर स्वीकार करूंगी…पर पहले क्लीन चिट आजाए फिर उसके बाद…”









