चंद मिनटों की बारिश में ‘स्विमिंग पूल’ बनीं नोएडा की सड़कें, कई जगह हुआ ट्रैफिक जाम
नोएडा में शनिवार को कुछ मिनटों की बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल एक बार फिर खोल दी है. . चंद मिनटों की बारिश के बाद नोएडा में जगह-जगह पानी भर गया.
ADVERTISEMENT

Noida News: नोएडा में शनिवार को कुछ मिनटों की बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल एक बार फिर खोल दी है. चंद मिनटों की बारिश के बाद नोएडा में जगह-जगह पानी भर गया. जलभराव के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. वहीं, तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे काफी नुकसान भी देखने को मिला है.









