चंद मिनटों की बारिश में ‘स्विमिंग पूल’ बनीं नोएडा की सड़कें, कई जगह हुआ ट्रैफिक जाम

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में शनिवार को कुछ मिनटों की बारिश ने प्राधिकरण के दावों की पोल एक बार फिर खोल दी है. चंद मिनटों की बारिश के बाद नोएडा में जगह-जगह पानी भर गया. जलभराव के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. वहीं, तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए, जिससे काफी नुकसान भी देखने को मिला है.

नोएडा प्राधिकरण के दावों की यूं खुली पोल

नोएडा में मॉनसून से बचाव और सड़कों पर जलभराव ना हो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण हर साल करोड़ों रुपये खर्च करता है. मगर उसके बावजूद हर बार बारिश के बाद नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खुल जाती है. नोएडा में आज हुई बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है. नोएडा के सेक्टर 37 यू-टन के पास पानी भर गया है. इसके साथ ही नोएडा महामाया के नीचे भी पानी का भराव हो गया है. इसके अलावा, नोएडा के कई सेक्टरों में तेज आंधी के कारण पेड़ गिर गए हैं, जिसके चपेट में कई गाड़ियां आ गयी है. साथ ही यातायात भी बाधित हो गया है.

आपको बता दें कि आंधी के कारण महामाया के पास एक पेड़ गिर गया, जिसके चलते सड़क मार्ग बंद हो गया. वहीं, शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में से एक बोटेनिकल गार्डन के पास भी जल भराव के कारण सड़क तालाब बन गईं. सभी जगह बारिश का पानी भरे होने के कारण वाहनों और आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नोएडा में प्राधिकरण द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद तस्वीरें जस की तस बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT