नोएडा: श्रीकांत त्यागी केस में हुई RLD की एंट्री! प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर लगाया ये आरोप
नोएडा के चर्चित श्रीकांत त्यागी मामले में राजनीति दिन दिन पर गर्माती ही जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार…
ADVERTISEMENT
नोएडा के चर्चित श्रीकांत त्यागी मामले में राजनीति दिन दिन पर गर्माती ही जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने एक प्रेस वार्ता कर स्थानीय शासन और प्रशासन पर आरोप लगाया है. रालोद ने कहा कि ‘एक महिला को न्याय दिलाने के लिए 2 महिलाओं को अपमानित किया गया है, यह कहां का न्याय है?’ वहीं, रालोद ने श्रीकांत को त्यागी समाज का नहीं बल्कि भाजपा का गुंडा बताया है. साथ ही रालोद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में ऐसे हजारों गुंडे हैं, जो सड़कों पर उतरकर और गाड़ियों पर भाजपा लिखाकर लोगों को धमकाते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि मंगलवार को रालोद के नेताओं ने नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में कहा गया कि श्रीकांत त्यागी समाज का नहीं बल्कि भाजपा का गुंडा है. ऐसे गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए और इस तरह के हजारों गुंडे भाजपा में भरे पड़े हैं.
रालोद के नेताओं ने कहा कि श्रीकांत ने एक महिला को गाली दी और उसके खिलाफ कार्रवाई हुई उससे हमें कतई आपत्ति नहीं है, लेकिन उसकी आड़ में श्रीकांत के परिवार में दो महिलाओं और उनके बच्चों को परेशान होने के साथ अपमानित होना पड़ा यह कहां का न्याय है? एक तरफ तो शासन-प्रशासन ने एक महिला के साथ हुई अभद्रता को लेकर न्याय दिलाया, लेकिन दूसरी तरफ त्यागी समाज की दो महिलाओं को अपमानित किया और उन्हें थाने में ले जाकर रात और दिन पूछताछ की यह हमें बर्दाश्त नहीं हुआ.
रालोद के नेताओं ने कहा, “यह श्रीकांत त्यागी मामले में जो भी कार्रवाई हुई है वह एक तरफा हुई है. हम चाहते हैं कि स्थानीय प्रशासन, स्थानीय नेताओं के दबाव में ना आकर काम करे. जो अभी तक इस मामले में करता आया है. भाजपा के नेता चाहते हैं कि पुलिस जैसा वो कहे वैसे काम करे. उसी आधार पर उन्होंने अब तक कार्रवाई करवाई है और अगर ऐसा ना होता तो आज त्यागी समाज की जो महिलाएं (श्रीकांत की पत्नी और मामी) हैं, जिन्हें श्रीकांत त्यागी को लेकर पुलिस ने दिन और रात थाने में बैठा कर गैरकानूनी तरीके से पूछताछ करी, बहुत ही गलत है. हम चाहते हैं यह जो भी किसी ने किया है इसकी जांच हो और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि महिलाओं की इज्जत समान है. उसमें हम और आप भेदभाव नहीं कर सकते.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘पहले तो हम स्थानीय शासन-प्रशासन से बात करेंगे और जिन्होंने इस मामले में गलत किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई करें और अगर ऐसा ना होता है तो हम मुख्यमंत्री से चिट्ठी लिखकर गुहार लगाएंगे और उन्हें जानकारी देंगे नोएडा में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
साथ ही त्रिलोक त्यागी ने कहा कि ‘हम फिर कह रहे हैं कि श्रीकांत त्यागी गुंडा तो है लेकिन त्यागी समाज का नहीं बल्कि भाजपा का गुंडा है और उसके खिलाफ महिला के साथ अभद्रता मामले में जो कार्रवाई हुई है. सही हुई है लेकिन उनके परिवार की महिलाओं के साथ जो पुलिस ने बर्ताव किया है वह बहुत ही गलत है.’
श्रीकांत त्यागी केस: पीड़िता को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार हुए 6 लोगों को मिली बेल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT