लेटेस्ट न्यूज़

100 सवाल और हाई प्रोफाइल लोगों के नाम...माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछताछ में उलगे कई राज

अरुण त्यागी

स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रावेंद्र सिंह उर्फ रवि काना और इसकी प्रेमिका काजल झा को आखिरकार थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर ही लिया.

ADVERTISEMENT

Noida, Noida News, Greater Noida, Greater Noida Police, Noida Police, UP News, Ravi Kana, Kajal Jha, UP News
Ravi Kana, Kajal Jha
social share

Noida News : स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रावेंद्र सिंह उर्फ रवि काना और इसकी प्रेमिका काजल झा को आखिरकार थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर ही लिया. बता दें कि ये दोनों थाना बीटा-2 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था और दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. वहीं रवि काना और काजल झा को हिरासत में लेने के बाद नोएडा पुलिस ने उनसे 7 से 8 घंटे तक लगातार पूछताछ की है. इस दौरान पुलिस ने उनके सामने 100 से ज्यादा सवालों की झड़ी लगी दी.

यह भी पढ़ें...